Muzaffarnagar Building Collapse: मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा, छत गिरने से दो मजदूरों की मौत, 14 घायल
Breaking desk | BTV Bharat
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में रविवार को एक दोमंजिला मकान की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. वहीं घटना स्थल पर बीजेपी प्रत्याशी संजीव बाल्यान भी पहुंचे थे.
हादसे में दो व्यक्ति की मृत्यु हुई है,
दो मंजिला मकान गिरने पर केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान ने कहा, “हादसे में दो व्यक्ति की मृत्यु हुई है, लगभग 14 लोग अस्पताल में भर्ती है, उनकी हालत स्थिर है. NDRF की टीम मौके पर मौजूद है. यहां जैक से मकान को उठाने का काम हो रहा था उसी दौरान हादसा हुआ.” मृतक की पहचान मुरादाबाद के बिलारी नियामतपुर निवासी मोहित के रूप में हुई. जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं.