Hamirpur में शिवमंदिर में तोड़फोड़, अराजक तत्वों ने शिवलिंग किया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश, गांव में पुलिस तैनात
Breaking Desk | BTV Bharat
हमीरपुर के बिवांर थाना क्षेत्र के एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, जिससे लोगों में रोष है। मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस महकमे के आला अधिकारी दल बल के साथ मौके पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को शांत कराते हुए जल्द अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की बात कही है, फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
बिवांर थाना क्षेत्र छोटी बांधुर गांव में वर्मा नदी के किनारे एक पुराना शिव मंदिर है
बिवांर थाना क्षेत्र छोटी बांधुर गांव में वर्मा नदी के किनारे एक पुराना शिव मंदिर है। जहां बीती रात किसी अराजक तत्व ने तोड़फोड़ करते हुए मंदिर में स्थापित शिवलिंग को तोड़ दिया। टूटे हुए शिवलिंग के पास कई ईंटें भी पड़ी हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं ईंटों से वार करके शिवलिंग को तोड़ा गया है। आज सुबह जब लोग दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे और टूटा हुआ शिवलिंग देखा तो पूरा गांव यहां उमड़ पड़ा और इसकी सूचना बिवांर थाना पुलिस को दी गई। अजय कुमार सिंह और आदर्श द्विवेदी ने कहा कि गांव में माहौल खराब करने की नीयत से किन्हीं अराजक तत्वों ने भोले बाबा और नंदी को तोड़ा है।
किसी शराबी अराजक तत्व ने मंदिर में तोड़फोड़ की
पुलिस इसमें जल्द से जल्द कार्रवाई करे। लोगों ने बताया कि रात में गांव में नौटंकी हुई थी तभी किसी शराबी अराजक तत्व ने मंदिर में तोड़फोड़ की है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से बात करते हुए उन्हें आश्वासन दिया है की जल्द ही मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती की गई है और अराजक तत्वों को चिह्नित करने की कोशिश की जा रही है।