Encounter In Delhi: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया मुरथल हत्याकांड का शूटर, हिमांशु भाऊ गैंग के लिए करता था काम
Crime Desk | BTV Bharat
दिल्ली में एक कुख्यात गैंगस्टर की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग का एक शूटर अजय सिंगरोहा गोली बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आने वाला है। शूटर अजय सिंगरोहा हरियाणा के रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है। आरोपी शूटर बीते दिनों 06 मई 2024 को दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास और 10 मार्च 2024 को मुरथल के गुलशन ढाबे पर दिन दहाड़े हुए सुंदर नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित था।
करीब 11.30 बजे उसे एक हौंडा सिटी गाड़ी में स्पॉट किया गया
बताया जा रहा है की स्पेशल सेल को मिली सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया गया और रात के करीब 11.30 बजे उसे एक हौंडा सिटी गाड़ी में स्पॉट किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी अजय को रुकने और सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों से फायरिंग शुरू हो गई। काफी देर तक चली इस मुठभेड़ में आरोपी अजय को गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पीसीआर वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े: Gujarat Heavy Rain: गुजरात के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का कहर, कई मकान हुए क्षतिग्रस्त