नई दिल्ली। सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) एक वक्त पर हर किसी के दिल पर राज किया करते रहते थे, और अपनी फिल्मों से अपने डांस से लोगों का मनोरंजन करते है। लेकिन फिर काम से ब्रेक ले लिया मिथुन ने, लेकिन अब लंबे समय के बाद वापसी कर रहे है। दरअसल प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को अपनी नई सीरीज ‘बेस्टसेलर’ की घोषणा की। मिथुन चक्रवर्ती, श्रुति हासन, अर्जन बाजवा, गौहर खान, सोनाली कुलकर्णी और सत्यजीत दुबे जैसे नामी कलाकार इसमें मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।
जब Sara Ali Khan ने लिखा Vicky kaushal के लिए एक पोस्ट तो एक्टर ने ऐसा दिया जवाब
इस सीलरिज को लेकर बता दे कि इस सीरीज का निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है और इसे लिखा है अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने। प्राइम वीडियो का दावा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्मित सीरीज ‘बेस्टसेलर’ एक रोमांचकारी और नए जमाने का सस्पेंस थ्रिलर है। ये एक ऐसी दुनिया का ताना-बाना है जहां हर काम के कई मतलब होते हैं। जब दो अजनबियों की जिंदगियों का एक-दूसरे से सामना होता है तो उनकी दबी हुई प्रेरणाएं और हसरतें उभरकर सामने आ जाती हैं और कई लोगों के जीवन पर असर डालती हैं।
प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘बेस्टसेलर’ का प्रसारण 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इश बारे में सीरीज के निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा कहते हैं, ‘मेरे लिए ‘बेस्टसेलर’ सीरीज किसी प्रोजेक्ट की तरह नहीं रही बल्कि एक ऐसा सपना है जिसे मैंने पिछले कई सालों से देखा है। मैंने इस दिलचस्प कहानी को एक सीरीज़ के रूप में ढालने, संवारने और बदलने के लिए अपनी टीम के साथ बहुत लंबी-लंबी चर्चाएं की हैं। मुझे यकीन है कि यह एक शैली के तौर पर ‘मनोवैज्ञानिक थ्रिलर’ का पूरा मतलब ही बदल देगी।’
आलीशान व्हाइट मैंशन के मालिक बने सुपरस्टार Nawazuddin Siddiqui, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
वह कहते हैं, ‘निर्देशक मुकुल अभ्यंकर ने कहानी को एक बहुत ही बढ़िया तरीके से पिरोया है और बेहद प्रतिभाशाली और बहुमुखी कलाकारों ने इस स्क्रिप्ट में जान डाल दी है। इस कहानी को सोचने के समय से ही प्राइम वीडियो के साथ मिलकर काम करना एक बेहद काम का अनुभव रहा है और मेरा मानना है कि इस स्ट्रीमिंग सेवा के साथ एक लंबे सहयोग की शुरुआत है ‘बेस्टसेलर’।’
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें