नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona Virus) के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। एक दिन पहले 2.86 लाख मामलों के बाद आज कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी गई। हालांकि, बीते 24 घंटों में 2.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 2,51,209 नए मामले सामने आए। वहीं 24 घंटे में 627 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में 3,47,443 लोग ठीक भी हुए।
Corona Virus: देश में कोरोना का कहर बरकरार! पिछले 24 घंटे में देश में 2,86,384 नए मामले दर्ज
देश में अब 21 लाख से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 21,05,611 सक्रिय कोरोना संक्रमित (Corona Virus) हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आज सक्रिय संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट आई है। एक दिन पहले देश में 22,02,472 लोग कोरोना से संक्रमित थे। वहीं संक्रमण दर में भी गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को यह 19.59 फीसदी थी, जो आज 15.88% पहुंच गई।
1,64,44,73,216 करोड़ टीके की खुराक
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,64,44,73,216 करोड़ टीके (Covid Vaccine) की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 57,35,692 लोगों का टीकाकरण किया गया है। रिकवरी दर वर्तमान में 93.60% है। पिछले 24 घंटों में 3,47,443 ठीक होने से इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 3,80,24,771 हो गई है।
राजधानी में कोरोना के 4291 नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona Virus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं। अगर बात करें पिछले 24 घंटे की तो यहां, कोरोना के 4291 नए मामले सामने आए हैं और 34 मरीजों की मौत हुई है। राहत की बात ये है कि अब संक्रमण दर 10 फीसदी के भी नीचे चला गया है। दिल्ली में संक्रमण दर अब 9.56% पर पहुंच गया है। गुरुवार को 44903 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। अभी इस समय 15420 कोरोना बेड में से 13392 खाली बताए जा रहे हैं। ऐसे में स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा गया है।
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक
बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को लेकर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, तमिलनाडु, पुदुचेरी व अंडमान-नीकोबार के स्वास्थ्य मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे।
कल की तुलना में इतने कम हुए केस
खास बात ये है कि गुरुवार की तुलना में भारत में कोरोना के करीब 35000 कम केस सामने आए। गुरुवार को कोरोना के 2.86 लाख केस मिले थे। वहीं, 573 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं कल देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 लाख 2 हजार 472 हो गई है। कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से बढ़कर 19.5 फीसदी हो गया था।