नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona Virus) के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 26 जनवरी 2022 को 2,85,914 मामले सामने आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे में 573 लोगों की जान गई है, जबकि 3,06,357 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है।
Corona Virus: देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले, 614 लोगों की मौत
दैनिक पॉजिटिविटी दर 19.59 फीसदी
वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 19.59 फीसदी पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि अब तक देश में 72.21 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 14,62,261 टेस्ट किए गए हैं।
सक्रिय मामलों की संख्या में 20,546 की कमी
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 20,546 की कमी आई है। जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 22,02,472 पर पहुंच गया है। इस समय कर्नाटक में सबसे ज्यादा 3,57,939 मामले सक्रिय हैं। महाराष्ट्र में 3,02,572, तमिलनाडु में 213,692, केरल में 3,01,269, आंध्र प्रदेश में 1,06,318 और गुजरात में 1,28,192 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
केरल में कोरोना के 49,771 नए मामले
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 49,771 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,74,857 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 140 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 52,281 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। मौत के नए मामलों में 77 ऐसे मामले भी शामिल हैं। जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 63 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।