नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली टेस्ला कंपनी की अब भारत में एंट्री हो गई है। इसके लिए एनल मस्क की कंपनी टेस्ला ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज बेंगलुरु के साथ रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। उन्होंने कंपनी को 1 लाख रुपये की पूंजी के साथ अनलिस्टेड प्राइवेट संस्था के रूप में रजिस्टर किया है। भारत में टेस्ला लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का कारोबार करेगी।
टेस्ला ने भारत में वैभव तनेजा, डेविड जॉन फेंस्टीन और वेंकटरंगम श्रीराम को निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। टेस्ला ने वैभव तनेजा को मुख्य लेखा अधिकारी के रूप में चुना है। जबकि डेविड जॉन फेंस्टीन वरिष्ठ निदेशक हैं। वहीं, वेंकटरंगम श्रीराम ऑटोमोटिव टेक कंपनियों ज़ेनॉन ऑटोमोटिव और क्लियरकोट के सह-संस्थापक हैं।
टेस्ला के भारत आगमन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उनका स्वागत किया है। बता दें कि साल 2020 के अंत में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि टेस्ला 2021 में भारत में अपना परिचालन शुरू करेगा। वहीं, एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में ट्वीट कर कहा था कि उनकी कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।