Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के एक और करीबी के घर बुलडोजर एक्शन
Breaking Desk | BTV bharat
उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद के एक और करीबी के मकान पर यूपी सरकार का बुलडोजर चलने की तैयारी है. माशूकउद्दीन अतीक अहमद का बेहद करीबी बताया जा रहा है. इसकी प्रयागराज में क्रिमिनल हिस्ट्री है. प्रयागराज के अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती में उसका घर है. प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी सचिव अजित सिंह ने बताया कि माशूकउद्दीन का घर अवैध निर्माण करके बना है.
पीडीए की तरफ से इसे लेकर नोटिस भी जारी किया गया था
पीडीए की तरफ से इसे लेकर नोटिस भी जारी किया गया था. नोटिस के बाद माशूक ने 200 गज में बने मकान के निर्माण के लिए मैप दाखिल किया था, लेकिन जब उसकी जांच हुई तो पता चला कि माशूक किसी दूसरी जमीन का नक्शा बनवाकर लाया था. पीडीए ने इसे रिजेक्ट कर दिया. इसके अलावा 200 गज में बने निर्माण को लेकर एयरफोर्स ने भी आपत्ति की थी.
आज माशूकउद्दीन के अवैध रूप से बने घर को गिराने की कार्रवाई की जा रही है.
आज माशूकउद्दीन के अवैध रूप से बने घर को गिराने की कार्रवाई की जा रही है. CM योगी ने विधानसभा में ऐलान किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. इसके बाद पुलिस और प्रशासन एक्शन में दिख रहा है. पहले अतीक अहमद के बेटे के ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ में ढेर किया. इसके बाद अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के चकिया स्थित मकान को बुधवार को बुलडोजर से ढहा दिया था.