सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट समेत 95 सेलिब्रिटी का सिबिल स्कोर किया खराब, फर्जी क्रेडिट कार्ड बना ठगे लाखों
Crime Desk | BTV bharat
पूर्वी दिल्ली की साइबर सेल पुलिस ने 5 ऐसे जालसाजों के गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिन्होंने अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट समेत करीब 95 सेलेब्रिटीज के नाम के फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए और फिर उन्हीं के जरिए बैंक से क्रेडिट कार्ड हासिल कर 50 लाख रुपये की ठगी कर ली. ऐसा कर इन ठगों ने इन सभी सेलिब्रिटीज का सिबिल खराब कर दिया.
95 सेलेब्रिटीज के नाम के फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए
पूर्वी रेंज की ज्वॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा के मुताबिक, पुणे की एक क्रेडिट कार्ड बनाने वाली कंपनी से जुड़े प्रेम शेखावत ने शिकायत देकर बताया की कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उनकी कंपनी से सचिन तेंदुलकर, आलिया भट्ट, हिमेश रेशमिया, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे लोगों के नाम से क्रेडिट कार्ड हासिल कर लिए हैं और 21 लाख से ज्यादा की ठगी की है.