Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि के मामले पर वीर सावरकर के पोते की गुजारिश, Amit Shah इस मामले पर थोड़ा ध्यान दे
Breaking Desk | BTV bharat
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले पर स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने कहा, 2023 के मार्च महीने में राहुल गांधी ने इंग्लैंड में एक बयान दिया था कि सावरकर जी ने अपनी किताब में लिखा है कि वो और उनके मित्र मिलकर एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर रहे थे। ये बयान झूठ है और हमने न्यायालय में उनके खिलाफ केस दायर किया था।
गृह मंत्री इस मामले पर थोड़ा ध्यान दे पाएं तो शायद पुलिस इस पर कार्रवाई कर पाएगी
केस को 1 साल होने वाले हैं और माननीय न्यायालय ने पुलिस को ये आदेश दिए थे कि जो भी सबूत हमने दिए हैं। यदि गृह मंत्री इस मामले पर थोड़ा ध्यान दे पाएं तो शायद पुलिस इस पर कार्रवाई कर पाएगी।