एकनाथ शिंदे सरकार के बजट में बड़े ऐलान, किसानों को 6000 कैश, गरीबों को 10 लाख घर
Breaking Desk | BTV bharat
एकनाथ शिंदे सरकार के पहले बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। वित्त मंत्रालय संभाल रहे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बजट भाषण में पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर ही एक नई योजना का ऐलान किया है। इसके तहत सूबे के 1.5 करोड़ किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाएगी। इस स्कीम पर हर साल सरकार की ओर से 6900 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री आवास योजना का भी ऐलान हुआ है
इसके अलावा प्रदेश में गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना का भी ऐलान हुआ है। इस स्कीम के जरिए 10 लाख परिवारों को आवास दिए जाएंगे। 1 अप्रैल से शुरू हो रहे 2023-24 वित्त वर्ष में ही 3 लाख घर तैयार करने का प्लान है।