केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का अटपटा बयान, कहा- ‘कांग्रेस की सरकार में बढ़ी जनसंख्या क्योंकि ठीक से बिजली नहीं दी’
Viral Desk | BTV Bharat
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा ही अटपटा सा बयान दिया. केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक में कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन में कम बिजली दी. बिजली ठीक से न दे पाने के कारण कांग्रेस के शासन काल में जनसंख्या बढ़ी. इससे पहले उन्होंने पहले कहा था कि लंबे समय से सत्ता से बाहर रहने के कारण कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है.
प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था
प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया गया, जब वह संसद में बोल रहे थे, तो बिना किसी तथ्य के आरोप लगा रहे थे. जब उनसे प्रामाणिकता पूछी गई तो उन्होंने कोई आधार नहीं बताया. अध्यक्ष और सभापति के खिलाफ इस तरह के आरोप लगाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
‘कांग्रेस की सरकार में बढ़ी जनसंख्या क्योंकि ठीक से बिजली नहीं दी’
प्रह्लाद जोशी ने कहा था कि लोकायुक्त छापों के लिए राज्य सरकार की सराहना की जानी चाहिए. केंद्र और राज्य दोनों में सत्ता में होने के कारण, हम छापे से बच सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. जो भी गलत करता है उसे सजा मिलनी चाहिए. पूछताछ चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकायुक्त की शक्तियों का हनन किया है
ये भी पढ़े: एकनाथ शिंदे सरकार के बजट में बड़े ऐलान, किसानों को 6000 कैश, गरीबों को 10 लाख घर