Char Dham Yatra 2024: Kedarnath धाम मंदिर के कपाट 10 मई को खुलेंगे, यात्रा के मद्येनजर तैयारियां जोरों पर
Breaking Desk | BTV BHarat
हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्व है और हर साल की तरह इस साल भी इसको लेकर विशेष उत्साह का माहौल है। उत्तराखंड में चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ की यात्रा अक्षय तृतीया तिथि पर 10 मई को शुरू होगी। उत्तराखंड के चार धाम हिंदुओं के पवित्र स्थलों में से हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 10 मई से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट ही खुलेंगे, वहीं बद्रीनाथ धाम में भक्त 12 मई से दर्शन कर सकेंगे।
उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी थी
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी थी और 8 मई से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर सुबह 7 बजे खुल जाएंगे। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम भी सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल हैं। केदारनाथ धाम को 12 ज्योतिर्लिंगों में से 11वें ज्योतिर्लिंग माना जाता है।