Delhi Budget 2023 Live: बीजेपी ने घेरा तो दिल्ली LG के समर्थन में उतर आए CM Arvind Kejriwal
Political Desk | BTV Bharat
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का शुक्रवार को पहला दिन था. पहले दिन कुछ ऐसा हुआ जिसे एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच अब तक खराब रिश्तों के लिहाज से शुभ संकेत माना जा सकता है. दरअसल, हुआ यह कि शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में बजट अभिभाषण के दौरान एलजी विनय सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कई तरह की बाधाओं के बावजूद दिल्ली सरकार ने अच्छा काम किया. इसके बाद क्या था, एलजी का अभिभाषण समाप्त होते ही सीएम अरविंद केजरीवाल भी के समर्थन में उतर आए.
सरकार ने बेहतर काम करके दिखाया है
उन्होंने एलजी की तारीफ पर तत्काल प्रतिक्रिया में कहा कि LG साहब का अभिभाषण था. LG साहब ने बताया की आम आदमी पार्टी की जबसे सरकार बानी है तबसे हर क्षेत्र के अंदर बहुत काम हुआ है. उन्होंने ये भी कहा है की कई अड़चनें आई हैं, पर सरकार ने बेहतर काम करके दिखाया है.