spot_img
32.1 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

Drone Attack: यमन के हूती विद्रोहियों ने UAE पर किया बड़ा हमला, दो भारतीय समेत तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पर एक बड़े हमले की खबर सामने आई है। अधिकारियों के मुताबिक, अबुधाबी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और इसके करीबी इलाकों में सोमवार को तीन बड़े धमाके हुए। शक जताया जा रहा है कि यह हमले ड्रोन्स (Drone Attack) के जरिए किए गए। इन हमलों में तीन लोगों की मौत की खबर भी आई है। मृतकों में दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा छह अन्य लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है।

गणतंत्र दिवस पर दुनिया देखेगी भारत की ‘ताकत’, आसमान में गरजेंगे राफेल और जगुआर
3 तेल टैंकरों में विस्फोट

स्थानीय मीडिया का कहना है कि, सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों (Drone Attack) में विस्फोट हुआ। इसके बाद अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) के नए निर्माण स्थल पर आग लगने की सूचना मिली। लेकिन इससे एयरपोर्ट को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। आग मामूली थी। ईरान समर्थित इन विद्रोहियों ने खुद हमले की बात स्वीकार की है।

हूतियों ने हमले की जिम्मेदारी ली

पुलिस को राजधानी अबू धाबी में दो जगह आग लगने की सूचना मिली थी। इनमें से एक आग मुसाफ्फा में लगी, जबकि दूसरी एयरपोर्ट पर। पुलिस को आशंका है कि ऐसा ड्रोन हमले (Drone Attack) के कारण हुआ है। घटना सोमवार सुबह की है।

Drone Attack

हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी (Yahya Saree) से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के अनुसार, हूतियों ने ‘आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान’ चलाने की योजना बनाई है। हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है।

घटनाओं की जांच शुरू की गई

स्थानीय मीडिया वेबसाइट के अनुसार, दोनों ही जगहों पर आग को नियंत्रित कर लिया गया है। इससे वायु यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ। ना ही किसी तरह का बड़ा नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए बडे़ स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले हूतियों ने इसी तरह के हमले कई बार सऊदी अरब पर किए हैं। लेकिन अब वो यूएई को निशाना बना रहा है। सऊदी अरब में तेल से जुड़े सुविधा केंद्रों और कई शहरों पर हूतियों ने मिसाइल दागी हैं। वो यमन युद्ध में सऊदी अरब के शामिल होने से नाराज है।

यूएई को क्यों निशाना बना रहा हूती?

यमन के बडे़ हिस्से पर हूती विद्रोहियों ने कब्जा किया हुआ है। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार की बहाली के लिए सऊदी अरब के नेतृत्व वाला सैन्य गठबंधन हूतियों के खिलाफ लड़ रहा है। यमन के गृहयुद्ध (Yemen Civil War) में लड़ाई के लिए यूएई, सऊदी गठबंधन में 2015 में शामिल हो गया था। जिसके चलते हूती अब यूएई को निशाना बना रहा है। उसने 2 जनवरी को यूएई के रवाबी नाम के मालवाहक जहाज को भी अपने कब्जे में ले लिया था। जिसपर सवार 11 लोगों को बंधक बना लिया गया। इनमें से 7 भारतीय हैं।

संयुक्त राष्ट्र और भारत ने हूतियों से आग्रह किया है कि इन सभी लोगों को रिहा कर दिया जाए। सऊदी का कहना है कि जहाज अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में था। जबकि हूती संगठन का कहना है कि यह उसके क्षेत्र में था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Archana Kanaujiya
Archana Kanaujiya
I am Archana Kanaujiya working as Content Writer/Content Creator. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Editing and Photography.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 19, 2024 6:59 AM
533,570
Total deaths
Updated on May 19, 2024 6:59 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 19, 2024 6:59 AM
0
Total recovered
Updated on May 19, 2024 6:59 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles