Environment Day: पर्यावरण दिवस पर मां वैष्णो के भक्तों को मिला खास तोहफा, श्राइन बोर्ड ने वितरित किए पौधे
Special Desk | BTV bharat
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धर्मनगरी कटड़ा पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से खास तोहफा दिया गया। बुधवार को यहां पहुंचे भक्तों को निशुल्क पौधे वितरित किए गए। पौधे भी ऐसे दिए गए, जो श्रद्धालुओं के साथ घर तक सुरक्षित तरीके से पहुंच सकें। इन्हें अच्छे से पैक भी किया गया था, ताकि घर जाकर इन्हें अपने आंगन या अन्य जगहों पर लगाया जा सके।
श्राइन बोर्ड ने इसके लिए वैष्णवी वाटिका भी स्थापित की है
यह जानकारी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगों जागरूक करने के लक्ष्य को लेकर श्राइन बोर्ड की तरफ से समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। श्राइन बोर्ड ने इसके लिए वैष्णवी वाटिका भी स्थापित की है। इस बार श्रद्धालुओं को अपने प्रयास के साथ जोड़ने के लिए इस नई पहल की शुरुआत की गई। श्राइन बोर्ड की नर्सरी में उगाए जाने वाले पौधों को भक्तों के बीच वितरित किया जा रहा है।
ये भी पढ़े: Trains Accident: चेक गणराज्य में हुआ भयानक रेल हादसा, 4 की मौत, 23 लोग हुए घायल