सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर छलका पिता का दर्द, कहा- ‘योगी पंजाब में होते तो न होती बेटे की हत्या’
Breaking Desk | BTV bharat
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का एक साल पूरा होने पर उनके पिता का दर्द छलका। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि पंजाब में योगी आदित्यनाथ की सरकार होती तो उनके बेटे की हत्या नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि योगी ने उत्तर प्रदेश को आदर्श राज्य बना दिया है।
योगी ने उत्तर प्रदेश को आदर्श राज्य बना दिया है
2024 के लोकसभा चुनाव में लोग उनके नाम पर वोट करेंगे। बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में आजकल गैंगस्टरों के दिन चल रहे हैं। जबकि उत्तर प्रदेश में गैंगस्टर साफ कर दिए जाते हैं। यदि योगी पंजाब में होते तो मूसेवाला की हत्या न होती। बलकौर सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि उन्हें सीएम योगी की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि बेटे की हत्या के इतने महीने हो गए लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला। सिद्धू मूसेवाला यदि मेरे सामान्य परिवार की बजाए किसी राजनीतिक परिवार में पैदा होता तो उसे छूने की हिम्मत कोई नहीं करता।