Gyanvapi temple: चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर ज्ञानवापी मंदिर में माता ‘श्रृंगार गौरी’ के दर्शन-पूजन, महिलाएं पहली बार हुईं शामिल
Breaking desk | BTV Bharat
वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी मंदिर से बड़ी खबर है। चैत्र नवरात्रि की चतुर्थी पर आज ज्ञानवापी मंदिर में मां श्रंगार गौरी की विशेष पूजा की गई। कड़ी सुरक्षा के बीच याचिकाकर्ता महिलाओं को अन्य भक्तों के साथ माता “श्रृंगार गौरी” के दर्शन पूजन के लिए तहखाने में पहली बार प्रवेश करने की अनुमति दी गई। ज्ञानवापी मामले में याचिकाकर्ता चारों वादिनी महिलाओं ने भी मां श्रंगार गौरी की विशेष पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।
माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन साल में केवल एक ही बार होता है
माता श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन साल में केवल एक ही बार होता है। मंदिर में पूजा अर्चना से पहले पूरे वाराणसी में माँ श्रृंगार गौरी पूजा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया।
ये भी पढ़े: Delhi Liquor Scam Case: CBI ने K Kavitha को अदालत में किया पेश, पांच दिन की मांगी हिरासत