Sambhal में दर्दनाक हादसा, Cold Storage ढहा, 20 से अधिक किसान और मजदूर मलबे में दबे
Breaking Desk | BTV Bharat
यूपी के संभल में आज दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के चंदौसी क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोर की छत ढहने से 20 से अधिक किसान और मजदूर मलबे में दब गए।पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। भीड़ को शांत करके राहत और बचाव कार्य शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं हादसे के बाद गुस्साई भीड़ का जमकर हंगामा जारी है। तोड़फोड़ और रास्ता जाम करके भीड़ बवाल कर रही है।
कोल्ड स्टोर की छत ढह गई
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदायूं जिले की सीमा पर स्थित ओरछी चौराहा से इस्लामनगर को जाने वाले रास्ते पर ए आर कोल्ड स्टोर है, जो काफी पुराना है। आज किसान आलू रखने के लिए कोल्ड स्टोर में आए थे तथा मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से कोल्ड स्टोर की छत ढह गई और दो दर्जन से अधिक किसान व मजदूर छत के मलबे में दब गए।
फायर बग्रिेड के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बग्रिेड के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दोपहर दो बजे तक तीन व्यक्तियों को गंभीर हालत में मलबे से निकाला लिया गया था जिन्हे उपचार के लिए चंदौसी अस्पताल में भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। जिला संभल एवं बदायूं के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।