Russia-America War: रूसी जेट ने पहले छोड़ा फ्यूल, फिर मारी US ड्रोन को टक्कर, वीडियो आया सामने
Breaking Desk | BTV Bharat
काला सागर में अमेरिकी ड्रोन और रूसी फाइटर जेट की हुई टक्कर के बाद अमेरिका ने आज इसका एक वीडियो जारी किया है। 42 सेकंड लंबे इस वीडियो के जरिए से दिखाया गया है कि कैसे उस दिन रूसी जेट ने अमेरिकी ड्रोन को टक्कर मार दी थी। फाइटर जेट और ड्रोन के बीच टकराव ने दोनों देशों के बीच टेंशन को और बढ़ा दिया है। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन युद्ध की वजह से पहले ही अमेरिका रूस पर कई तरह के बैन लगा चुका है, जिसकी वजह से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
अमेरिकी सेना द्वारा जारी की गई फुटेज
अमेरिकी सेना द्वारा जारी की गई फुटेज में देखा जा सकता है कि पीछे से आते हुए रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी ड्रोन को टक्कर मारी। नजदीक आने से पहले रूसी जेट से ईंधन भी निकलता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो काले सागर के एयरस्पेस का है। रूसी जेट और अमेरिकी ड्रोन में टक्कर के बाद वीडियो बंद हो जाता है।
अमेरिका ने आरोप लगाया
यूएस यूरोपियन कमांड ने ट्वीट किया, ”दो रूसी Su-27s ने 14 मार्च को काले सागर के इंटरनेशनल एयरस्पेस पर अमेरिकी वायुसेना के ड्रोन Mq-9 के संचालन को असुरक्षित और अव्यवसायिक रूप से इंटरसेप्ट किया।” अमेरिका ने आरोप लगाया था कि एक रूसी Su-27 लड़ाकू जेट ने निगरानी और टोही मिशन के दौरान उसके एक रीपर ड्रोन को मार गिराया, जिससे अमेरिकी ऑपरेटरों को इसे काले सागर के अंदर ले जाने पर मजबूर होना पड़ा।
ये भी पढ़े: Sambhal में दर्दनाक हादसा, Cold Storage ढहा, 20 से अधिक किसान और मजदूर मलबे में दबे