हरियाणा की जानी मानी पहलवान और सोशल मीडिया स्टार Naina Kanwal गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस में है SI
Breaking Desk | BTV bharat
हरियाणा की जानी मानी पहलवान और राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के एक अपहरण के मामले में आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस रोहतक के सनसिटी हाइट्स के फ्लैट में पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची तो दरवाजा एसआई नैना कैनवाल ने खोला. नैना के हाथ में दो पिस्तौल थी.
पुलिस को देखकर उन्होंने पिस्तौल खिड़की से बाहर फेंक दी
पुलिस को देखकर उन्होंने पिस्तौल खिड़की से बाहर फेंक दी. पुलिस ने दोनों पिस्तौल बरामद कर ली और नैना को गिरफ्तार कर लिया.हालांकि पुलिस के हाथ अपहरण का आरोपी सुमित नांदल नहीं लगा. रोहतक के सिटी पुलिस स्टेशन में नैना के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
ऋषभ का कार में अपहरण कर लिया गया था
गौरतलब है कि 14 मई 2021 को दिल्ली के उत्तम नगर के ओम विहार निवासी पंकज कुमार और उसके दोस्त ऋषभ का कार में अपहरण कर लिया गया था. अपहरण के बाद उन दोनों को रोहतक में मस्तनाथ मठ के नजदीक एक मकान में ले जाकर टॉर्चर किया गया था. इस संबंध में दिल्ली के मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़े: Gujarat के Vadodara के पादरा की एक कंपनी में देर रात लगी भीषण आग, 10 दमकलों ने पाया काबू