spot_img
36.1 C
New Delhi
Thursday, May 16, 2024

Ind vs Nz Test live: एजाज पटेल ने टीम इंडिया के सभी 10 विकेट झटके, रचा इतिहास

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने इतिहास रचते हुए भारतीय टीम के पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए है। बता दें कि आज सुबह टीम इंडिया 4 विकेट पर 221 रन से आगे खेलना किया था। इसके बाद टीम 325 रन पर सिमट गई। मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने पारी में भारत के सभी 10 झटक कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले ये कारनामा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

बता दें कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम की शुरुआत अच्छी रही, मयंक और शुभमन गिल ने 80 रन की शानदार ओपनिंग शुरुआत दी थी। लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 80 के स्कोर पर ही 3 बड़े विकेट हासिल कर भारत की कमर तोड़ दी। एजाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोलने दिया।

इसके बाद मैच के दूसरे दिन भी एजाज पटेल का जादू चलता ही रहा। दूसरे दिन मैच के दूसरे ही ओवर में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दियाय़ एजाज ने अपने ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को एलबीडब्ल्यू और उसी ओवर के अगली ही गेंद पर रविचंद्नन अश्विन (R Ashwin) को स्टंप आउट कराया। फिर क्या फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल की फिरकी ने भारत को उलझाकर रखा है। इसके बाद सेट हो चुके मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल को चलता किया। फिर जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को भी आउट किया। इस तरह भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमट गई।

कर्नाटक में Omicron के दो मामले, एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक, एक स्थानीय व्यक्ति

अक्षर पटेल का अर्धशतक पूरा

हालांकि, भारत मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल की समझदारी भरी पारी के चलते सुबह मिले दो झटकों से उबारा। मयंक अग्रवाल ने अपने 150 रन पूरे किए। लेकिन, लंच के बाद मयंक अग्रवाल भी एजाज पटेल की फिरकी का शिकार हो गए। वहीं, अक्षर पटेल भी अर्धशतक बनाकर एजाज पटेल की बॉल में आउट हो गए। एजाज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि सपने इसी तरह साकार होते हैं. यहां आना और भारतीय पारी के सभी 10 विकेट लेना काफी खास है। उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि 10 विकेट ले सका और मुझे अपने गृहनगर में होने की खुशी है।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 16, 2024 9:42 PM
533,570
Total deaths
Updated on May 16, 2024 9:42 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 16, 2024 9:42 PM
0
Total recovered
Updated on May 16, 2024 9:42 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles