नई दिल्ली। ऐपल पिछले साल भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर लेकर आई है और कंपनी का मार्केट शेयर भी तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन स्टोर की मदद से भारतीय ग्राहकों को सीधे ऐपल से प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिल रहा है। वेबसाइट पर ऐपल ट्रेड इन ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है, जिसमें पुराने डिवाइस के बदले नए आईफोन पर छूट मिल जाती है। ऑफर के साथ आप आईफोन 12 को 52,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
पुराने डिवाइस के बदले मिल रही छूट
ऐपल पुराने आईफोन मॉडल्स पर अच्छी एक्सचेंज वैल्यू देती है। ऐपल वेबसाइट पर आईफोन 12 पेज खोलने पर बेस मॉडल की कीमत 69,900 रुपये दिखाई देती है। इसके बगल दिख रहे ट्रेड इन विकल्प के साथ आपको पुराना फोन देने के बदले 20,000 रुपये की छूट मिल सकती है। यानी कि ऑफर के साथ आपको केवल 49,900 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि, ऐसा नहीं है और पावरफुल आईफोन 11 प्रो मैक्स के बदले 52,195 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
Facebook से घर बैठे कमाना चाहते है लाखों रुपए तो इसे जरूर पढ़ें
बेशक आईफोन 12 पेज पर लिस्ट ना हो लेकिन पुराने आईफोन 11 प्रो मैक्स के बदले ट्रेड इन ऑफर में 52,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल सकती है। ऐपल ने यह ऑफर प्राइस अपनी वेबसाइट पर इसलिए नहीं दिखाया क्योंकि शायद ही कोई यूजर आईफोन 12 के लिए अपना पुराना आईफोन 11 प्रो मैक्स एक्सचेंज करना चाहे। एक साल पुराना डिवाइस होने के बावजूद कई मामलों में आईफोन 11 सीरीज का सबसे पावरफुल मॉडल आईफोन 12 से बेहतर है।
आईफोन 12 प्रो मैक्स के साथ करें एक्सचेंज
अगर आप पुराना आईफोन 11 प्रो मैक्स ऐपल ट्रेड इन ऑफर में एक्सचेंज करना ही चाहते हैं तो आईफोन 12 प्रो मैक्स के लिए कर सकते हैं। आईफोन 12 प्रो भी इस ऑफर के साथ खरीदना अच्छा विकल्प हो सकता है। आईफोन 12 प्रो की कीमत 1,19,900 रुपये और आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू है। आईफोन 11 प्रो मैक्स एक्सचेंज करने पर इन्हें क्रम से 67,705 रुपये और 77,705 रुपये में खरीदा जा सकता है।
घर बैठे Twitter से पैसा कमाने का मौका, हर महीने मिलेंगे 50 हजार रुपये
ऐपल वेबसाइट पर यूजर्स से पूछा जाता है कि क्या उनके पास ट्रेड इन करने के लिए पुराना डिवाइस है। यहां ‘यस’ विकल्प चुनने पर डिवाइस से जुड़ी जानकारी ली जाती है और अलग-अलग डिवाइस की वैल्यू अलग होती है। डिस्काउंटेड प्राइस पर आप नया आईफोन ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि, डिलिवरी के वक्त आपके पुराने डिवाइस की जांच की जाती है और सबकुछ ठीक होने पर पुराना फोन ऑफर प्राइस पर एक्सचेंज हो जाता है।
3 लाख से सस्ती इस कार पर मिल रही 45 हजार की छूट
अगर ट्रेड इन के लिए आपकी ओर से वेबसाइट पर दी गई जानकारी गलत पाई गई तो कंपनी पुराना डिवाइस लेने से इनकार कर सकती है। ऐसे में आपको डिस्काउंट प्राइस चुकाते हुए नया डिवाइस खरीदना होगा या फिर ऑर्डर रिटर्न करना होगा।