नई दिल्ली। सरकार टेक्नोलॉजी को लेकर काफी ध्यान दे रही है और धीरे-धीरे कई सारे एप भी लेकर आ रही है। वहीं इस बार सरकार ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए ‘मेरा राशन एप’ लॉन्च किया है। ये एप वन नेशन वन राशन कार्ड का ही हिस्सा है। इस एप को लेकर खबरें आ रही है कि ये एप उन सभी मजदूरों के काफी काम का है जो अपने काम के सिलसिले में पलायन कर रहे और उनके पास राशन कार्ड है।
Tech News: भारत में आ रहा है मेड इन इंडिया स्मार्ट टीवी, 18 मार्च को होगी लॉन्चिग
बात दे कि मेरा एप का फायदा 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को फिलहाल मिल रहा है। और मेरा राशन एप को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने लॉन्च किया है। इस एप की लॉन्चिंग खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने की है।
इस एप की लॉन्चिंग को लेकर सुधांशु पांडे ने कहा है कि- इस सिस्टम की शुरुआत अगस्त 2019 में सिर्फ 4 राज्यों के साथ हुई थी और दिसंबर 2020 तक इसकी पहुंच 32 राज्यों और क्रेंद्र शासित प्रदेशों तक हो गई है। और वहीं दिल्ली, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल को कुछ ही महीनों में शामिल कर लिया जाएगा। सुधांशु पांडे ने आगे कहा है कि- राशन कार्ड पोर्टेबलिटी सिस्टम के जरिए करीब 69 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिला है। वहीं हर महीने करीब 1.5 करोड़ ट्रांजेक्शन इसके जरिए हो रहे हैं।
इस एप को लेकर हम आपको पहले ही बता दे कि यह एप फिलहाल तो केवल एड्रॉय यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसीलिए अपने फोन के गूगल प्लेस्टोर में जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते है। वहीं इस एप को आप अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन कर सकते है। इसके बाद से आप देश के किसी भी शहर में जाकर दुकान से राशन खरीद सकते है।
Tech News: कैसे और किस ऐप के जारिए होता है आपका फोन हैक, जानिए
बताया तो ये भी जा रहा है कि इस एप के जारिए ये भी पता लगाया जा सकता है रि आपने कब और कहां से कितना राशन खरीदा है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस एप से आपको ये जानकारी मिल जाएगी कि आपके सबसे नजदीक कौन-सी दुकान है। इस एप में आधार ऑथेंटिकेशन भी है और इसे फिलहाल अंग्रेजी और हिंदी का सपोर्ट है, लेकिन जल्द ही इसे 14 स्थानीय भाषाओं का सपोर्ट मिलने वाला है।