Kannauj: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में ट्रक से टकराई बस; 4 मरे, 25 घायल
Breaking desk | BTV Bharat
यूपी के कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में 4 की जान चली गई। हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। तड़के हादसा होने के बाद से रास्ते में जाम लग गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से जा रही बस यात्रियों से भरी थी। तड़के का समय होने के चलते सभी यात्री सोए हुए थे। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक एक बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से होकर गोरखपुर से दिल्ली की ओर जा रही थी। तड़के बस कन्नौज में थी। ठठिया थाना क्षेत्र में पिपरौली गांव के पास रात से चली आ रही बस के ड्राइवर को तड़के झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई। चालक बस संभाल नहीं पाया और बस डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में पहुंच गई। दूसरी ओर से ट्रक आ रहा था जिससे बस जा भिड़ी।