नई दिल्ली। बॉलीवुड में इन दिनो वेब सीरिज का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) अभिनीत क्राइम वेब सीरीज अभय के तीसरे सीजन की शूटिंग चल रही है। इस सीरीज के पहले दो सीजनों को दर्शकों ने पसंद किया था और अब तीसरे सीजन को धमाकेदार बनाने की तैयारी की जा रही है। अभय 3 में कुणाल का किरदार एक बार फिर तीन विलेंस से टकराता नजर आएगा। इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
जानिए क्यूं Priyanka Chopra ने साइन करने के बाद छोड़ी फिल्म जी ले जरा
अक्षय में कुणाल खेमू इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर अभय प्रताप सिंह के रूप में वापसी करेंगे, जो एक शातिर दिमाग अफसर है और बिल्कुल उसी तरह सोचता है, जैसे कोई अपराधी काम करता है। अपने केस को सुलझाने के लिए अभय किसी भी हद को पार करने के लिए मशहूर है।
View this post on Instagram
तीसरे सीजन में कुणाल के साथ आशा नेगी, निधि सिंह, ऋतुराज सिंह और एलनाज नौरोजी अपने-अपने कैरेक्टर्स को दोहराएंगे, जबकि नेगेटिव किरदारों में विजय राज, राहुल देव और विद्या मालवड़े दिखेंगे। सीरीज का निर्देशन केन घोष करते हैं।
अपने किरदार के बारे में विजय राज ने कहा कि फिलहाल इस बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता, लेकिन यह एक अहंकारी किरदार है, जो अभय की लाइफ मुश्किल कर देगा। वहीं, राहुल देव ने निर्देशक केन घोष को लेकर कहा कि उनका विजुअल सेंस बहुत जबरदस्त है। साथ ही सेंस ऑफ ह्यूमर भी कमाल का है। केन के साथ कम करना दिलचस्प रहता है।
शादी के बाद काम पर लौटी Katrina Kaif, शुरु की इस फिल्म की शूटिंग
विद्या मालवड़े ने इस सीजन से जुड़ने की वजह पर कहा- “अभय 3 में काम करने के कई कारण थे। मुख्य कारणों में से एक मेरा किरदार निधि है। मैं वास्तव में निधि के इस इंटेंस डार्क हेडस्पेस को एक्सप्लोर करना चाहती थी, जो अब तक मेरे द्वारा निभाए गए अधिकांश कैरेक्टर्स के बिल्कुल विपरीत है।” बता दें, अभय का पहला सीजन 2019 में आया था और यह बेहद हिट रहा था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें