Lalu Yadav News: जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस में Lalu Yadav से पूछताछ खत्म, घर से निकली CBI टीम
Breaking Desk | BTV bharat
जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई की एक टीम ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की। लालू सिंगापुर में किडनी का इलाज कराने के बाद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर रह रहे हैं। सीबीआई की टीम यहीं उनसे पूछताछ करने पहुंची। बताया गया है कि केंद्रीय एजेंसी ने लालू से दो घंटे से भी ज्यादा पूछताछ की। रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है।
अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है
अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा। दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है। आपको बता दे की बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव का पत्नी राबड़ी देवी के आवास पर कल सुबह CBI की टीम पहुंची। करीब पांच घंटे तक राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद टीम राबड़ी आवास से बाहर निकली।