नई दिल्ली: 2013 में Patna के ‘गांधी मैदान’ Serial Bomb Blast के मामले में NIA Court ने दोषियों की सजा (Punishment) का एलान कर दिया हैं। कुल नौ दोषियों में से ‘चार’ को फांसी की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा ‘दो’ दोषियों को उम्रकैद, ‘दो’ को ’10 साल’ की सजा और ‘एक दोषी’ को ‘सात वर्ष’ की सजा सुनाई गई है।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
2013 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की Rally के दौरान सिलसिलेवार धमाके किए गए थे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।