spot_img
30.1 C
New Delhi
Friday, May 17, 2024

फिल्म Music School में संगीतकार शान निभाएंगे मुख्य किरदार

नई दिल्ली। वर्तमान समय में ये आम बात हो गई है कि सिंगर एक्टिंग करते नजर आते है, कभी खुद की म्यूजिक वीडियो में तो कभी किसी एलम्व में। ऐसे में इस कड़ी में एक और सिंगर का नाम जुड़ गया है, बात ऐसी है कि बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शान (Singer Shaan) एक बार फिर अपनी अदाकारी का हुनर दिखाने जा रहे हैं। बहुभाषी फ़िल्म म्यूज़िक स्कूल (Music School) में शान लीड एक्ट्रेस श्रिया सरन के पूर्व प्रेमी के किरदार में नज़र आएंगे।

दुनिया की सबसे अनोखी फैमली, जानें क्या है Red And White कर्लर का राज

हम आपको बता दे कि म्यूज़िक स्कूल से पापा राव बियाला निर्देशकीय पारी शुरू कर रहे हैं। इस म्यूज़िकल ड्रामा को दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा अपने संगीत से सजाएंगे। फ़िल्म में श्रिया के साथ शरमन जोशी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शान (Singer Shaan) फ़िल्म में अभिनय करने के अलावा एक गाना भी गाएंगे, जिसमें वो ख़ुद नज़र आएंगे। शान ने फ़िल्म को लेकर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा- मुझे इस फ़िल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। अभिनय मेरे लिए बहुत ही नया अनुभव होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shriya Saran (@shriya_saran1109)

वास्तविक म्यूज़िकल फ़िल्म होने के नाते म्यूज़िक मेस्ट्रो इलैयाराजा के संगीत के साथ फ़िल्म की स्टोरी क्रिएटिव आर्ट्स को बढ़ावा देती है। यह मेरे लिए बहुत ही शानदार अवसर है और मैं पापा राव सर का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इस फ़िल्म में काम करने का मौका दिया। गौरतलब है कि सिंगर शान (Singer Shaan) इससे पहले रवीना टंडन अभिनीत फ़िल्म दमन में एक किरदार निभा चुके हैं। फ़िल्म निर्माता पापा राव बियाला कहते हैं, -मैं ज्यादा से ज्यादा गायकों और अभिनेताओं को कास्ट करना चाहता था।

बॉलीवुड में भाई- भतीजावाद है या कुछ और, इसको लेकर Nawazuddin ने तोड़ी चुप्पी

मैंने बग्स भार्गव जैसे कुछ और लोगों को एक भूमिका में कास्ट किया है। जब मैंने इलैयाराजा के स्टूडियो में शान को गाना रिकॉर्ड करते हुए देखा तो मैं उनके अंदाज़ से प्रभावित हो गया, जो उस किरदार के लिए ज़रूरी है। यह किरदार एक सफल संगीतकार और गायक है। वो इस फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे जो फ़िल्म की नायिका के पूर्व प्रेमी की है। फिल्म की बात करें तो म्यूज़िक स्कूल (Music School) को पापा राव बिय्याला ने लिखा है। इसकी कहानी शिक्षा प्रणाली के दबाव के बारे में है, जिसमें बच्चों को समीकरण रटवाकर उन्हें केवल डॉक्टर और इंजीनियर बनने का लक्ष्य सौंपा जाता है।

यह फ़िल्म खेल और कला को बढ़ावा देगी और उनका समर्थन करेगी। इलैयाराजा द्वारा संगीतबद्ध इस म्यूज़िकल को ब्रॉडवे के कोरियोग्राफर एडम मरी कोरियोग्राफ करेंगे। फ़िल्म की सपोर्टिंग स्टार कास्ट में सुहासिनी मुले, बेंजामिन गिलानी, प्रकाश राज, तेलुगु कॉमेडियन ब्रह्मानंदम, विनय वर्मा, मोना अंबेगावकर, ग्रेसी गोस्वामी और ओज़ू बरुआ शामिल हैं। फ़िल्म जोधा अकबर में अपने काम के लिए मशहूर सिनेमैटोग्राफर किरण देवहंस फ़िल्म का हिस्सा हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 17, 2024 5:44 AM
533,570
Total deaths
Updated on May 17, 2024 5:44 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 17, 2024 5:44 AM
0
Total recovered
Updated on May 17, 2024 5:44 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles