spot_img
32.1 C
New Delhi
Sunday, May 19, 2024

Review: फिल्म नहीं बल्कि कभी ना भूल पाने वाला एक एहसास है Rocketry the Nambi Effect

फिल्म : ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ (Rocketry the Nambi Effect)
निर्देशक : आर माधवन (R. Madhavan)
स्टारकास्ट : आर माधवन (R. Madhavan), सिमरन (Simran), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), रजित कपूर (Rajit Kapoor), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), सैम मोहन (Sam Mohan), मीशा घोषाल (Misha Ghoshal)
रेटिंग : 4/5

नई दिल्ली। फिल्में तो आपने कई तरह की देखी होंगी लेकिन सदियों में कोई ऐसी फिल्म आती है जो आपको अंदर से झकझोर कर रख देती हैं। ऐसी ही फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जिसका ना है ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ (Rocketry the Nambi Effect)। जी हां, लंबे समय के बाद रिलीज हुई एक्टर आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ आपको सोचने पर मजबूर कर देती है। ये फिल्म पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित रॉकेट वैज्ञानिक नांबी नारायणन (ISRO Scientist Nambi Narayanan) के जीवन पर आधारित है।

फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ आर माधवन ने ही इसका डायरेक्शन भी किया है। आर माधवन के साथ-साथ सिमरन, शाहरुख खान, रजित कपूर, गुलशन ग्रोवर, सैम मोहन, मीशा घोषाल जैसे कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से इस फिल्म को सजाया है। इस फिल्म का हर एक पहलू इतना दमदार है कि ये दर्शकों को एक पल के लिए भी खुद से नजर नहीं हटाने देता। अगर आप इस हफ्ते फिल्म देखने का प्लान बने रहे हैं तो ये मूवी रिव्यू (Rocketry the Nambi Effect Movie Review in Hindi) जरूर पढ़ें।

दिल को छूती ‘कहानी’
इस फिल्म की पूरी कहानी बैकग्राउंड में है। फिल्म की शुरुआत से ही नांबी नारायणन अभिनेता शाहरुख खान जो कि एक इंटरव्यूवर के किरदार में नजर आ रहे हैं, उन्हें अपनी पूरी कहानी सुनाते हैं और इसके साथ ही कहानी आगे बढ़ती है। इस कहानी की शुरुआत में ही नांबी नारायणन द्वारा रॉकेट साइंस तकनीक को बेचे जाने की खबर आती है और फिर शुरुआत होती है नांबी नारायणन की जीवनी की। फिल्म को दो भागों में बांटा गया है, पहले भाग में आपको नांबी नारायणन की उपलब्धियां और भारत के स्पेस साइंस में उनके योगदान देखने को मिलता है, वहीं दूसरे भाग में अन्याय के खिलाफ उनकी जंग देखने को मिलती है। ये एक ऐसी कहानी है जिसे सिनेमाघर में जाकर महसूस करना एक अलग ही अनुभव है।

बेहतरीन ‘एक्टिंग’
एक्टिंग की बात करें तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म में आपको आर माधवन का अब तक का सर्वश्रेष्ठ अभिनय देखने को मिलेगा। इस फिल्म को माधवन ने अपनी जिम्मेदारी समझकर बनाया है जिसका एहसास आपको फिल्म देखकर जरूर होगा। बाकी कलाकारों की बात करें तो हर किसी के लिए एक बात जो फिट बैठती है वो ये है कि सभी ने फिल्म में अपने किरदार को पूरी शिद्दत से जिया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फिल्म में आपको एक्टिंग कैसी मिलने वाली है।

दमदार ‘डायरेक्शन’
इस फिल्म से आर माधवन ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया है। माधवन ने ये साबित कर दिया है कि एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ वो एक दमदार डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने इस फिल्म का बहुत ही जबरदस्त डायरेक्शन किया है। फिल्म को बहुत ही खूबसूरती से डायरेक्ट किया गया है जिससे की इसके हर पहलू से दर्शक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। फिल्म के डायलॉग्स भी आपके दिल को छूते हैं। जहां एक तरफ इस फिल्म का इमोशन आपकी आंखें नम कर देता है वहीं दूसरी तरफ इसका ह्यूमर आपको हंसने पर मजबूर भी कर देता है। ये फिल्म बहुत ही खास जो आपके लिए एक बहुत ही अलग अनुभव साबित होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 19, 2024 4:59 AM
533,570
Total deaths
Updated on May 19, 2024 4:59 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 19, 2024 4:59 AM
0
Total recovered
Updated on May 19, 2024 4:59 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles