Rajasthan: साबरमती एक्सप्रेस से अचानक निकलते धुएं से मचा हड़कंप, ट्रेन से नीचे उतरे यात्री
Breaking desk | BTV Bharat
राजस्थान के दौसा जिले में भांकरी रेलवे स्टेशन के पास आज साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से अचानक धुंआ निकलने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. सबसे पहले रेलवे फाटक के गेटमेन ने ट्रेन से धुंआ निकलता देखा था, जिसकी सूचना उसने तुरंत रेलवे प्रशासन को दी. इसके बाद भांकरी स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया, जहां अधिकारियों ने ट्रेन से निकल गए धुंए के कारणों का पता लगाया और उसे ठीक किया. मिली जानकारी के अनुसार, रेलगाड़ी लखनऊ से साबरमती जा रही थी. तभी स्टेशन मास्टर ने सामान्य डिब्बे के नीचे पहियों के पास ‘ब्रेक ब्लॉक’ से धुआं निकलते देखा. दमकलकर्मियों ने स्थिति पर काबू पाया. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कुछ देर बाद रेल अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.