महाराष्ट्र के गांव में किसान से मिले सनी देओल, किसान ने कहा- ‘आप बिल्कुल सनी देओल की तरह दिखते हैं’
Viral Desk | BTV bharat
सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी देओल बैलगाड़ी पर सवार एक किसान से बातचीत कर रहे थे। हालांकि खास बात ये रही है कि उस किसान को पता ही नहीं था कि वो सनी देओल से बात कर रहा है। किसान सनी से बातचीत के दौरान कहता है, ‘आप तो सनी देओल की तरह दिख रहे हैं।’ इस पर एक्टर ने कहा कि वो सनी देओल ही हैं। ये सुनते ही किसान बिल्कुल भौचक्का रह गया।
अहमदनगर में अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग कर रहे सनी
सनी इन दिनों महाराष्ट्र के अहमदनगर में अपनी फिल्म गदर 2 की शूटिंग कर रहे हैं। किसान ने पहले तो न पहचानने के लिए सनी देओल से माफी मांगी, और कहा कि वो उनके पिता धरम जी के सोशल मीडिया पर सारे वीडियोज देखता है। सनी ने कहा कि ये सब देख कर उन्हें उनका गांव याद आता है। सनी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘अहमदनगर में गदर की शूटिंग के दौरान।’ बात गदर 2 की करें तो फिल्म 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। ये 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर की सीक्वल थी। पिछली फिल्म की तरह इसका भी डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है।