Swati Maliwal का बड़ा खुलासा, बोलीं- बचपन में मेरे पिता करते थे मेरा यौन शोषण,डरकर बेड के नीचे छिप जाती थी
Breaking Desk | BTV bharat
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार एक कार्यक्रम में सनसनीखेज खुलासा कहते हुए कहा कि मेरे पिता मेरे साथ यौन शोषण करते थे। इस पीड़ा से मैं अपनी मां, मासी, मौसा और नाना-नानी की वजह से बाहर आ सकी। स्वाति ने कहा कि जब मैं बच्ची थी तब पिता मेरा शोषण करते थे। वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था।
जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे
पूरी रात प्लानिंग करती थी कि तरीके से महिलाओं को उनका हक दिलाउंगी। इस तरह के आदमी जो महिलाओं के साथ शोषण करते हैं बच्चियों के साथ शोषण करते हैं उनको सबक सिखाउंगी। एक बार का किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक याद है, जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहता रहता था।
ये भी पढ़े: Madhya Pradesh के Dhar में भीषण हादसा, ट्रक में लगी आग से जलकर 2 लोगों की मौत