नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आज लोकसभा में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा पिछली सरकारों के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाकों के भीतर टोल बनाए गए जो गलत और अन्यायपूर्ण हैं और इन्हें हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जायेगा। इसके साथ हाइवे पर PS ट्रैकर लगेंगे। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान गुरजीत औजला, दीपक बैज और कुंवर दानिश अली के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी।
जल्द ही पूरे देश से टोल नाके हटाए जाएंगे। pic.twitter.com/rdNKOLCWlN
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 18, 2021
बंगाल: पुरुलिया में PM मोदी का ममता बनर्जी पर प्रहार, कह दी ये बड़ी बात
गडकरी ने कहा कि शहरों के भीतर पहले बनाए गए टोल एक साल में हटा दिए जाएंगे। इस तरह के टोल में ‘चोरियां’ बहुत होती थीं। उन्होंने कहा कि अब गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिसकी मदद से टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा और इसके बाद शहर के अंदर इस तरह के टोल की जरूरत नहीं होगी।
फटी जींस पर फट पड़ा सोशल मीडिया: फंस गए सीएम रावत
गडकरी ने कहा, इस तरह के टोल को शहरों के अंदर से हटाने का काम एक साल में पूरा हो जाएगा। एक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा, ‘‘90 फीसदी जमीन अधिग्रहण किए बिना हम परियोजना आवंटित नहीं करते। जमीन का अधिग्रहण करने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाती है।
नरेश टिकैत का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, कहा-BJP भरोसे के लायक नहीं
गडकरी ने दीपक बैज के पूरक प्रश्न के उत्तर में बताया कि रायपुर से विशाखापट्नम के बीच ग्रीन हाईवे को मंजूरी दी गई है। काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ साल में काम पूरा होने की संभावना है और इससे कई राज्यों के लोगों को फायदा होगा।