Uttar Pradesh: EVM में कोई गड़बड़ न हो तो बीजेपी को 180 ज्यादा से सीटें नहीं आएंगी- Priyanka Gandhi
Breaking Desk | BTV Bharat
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में रोड शो किया. इस दौरान कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “या तो इन्होंने कुछ गड़बड़ पहले से कर रखी है कि इनको पता है कि इन्हें 400 पार मिलने वाले हैं. अगर देश में ऐसा चुनाव हो जिसमें EVM में कोई गड़बड़ न हो तो मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि ये 180 से ज्यादा सीटें नहीं ले सकते, उससे भी कम सीटें लेंगे.
सहारनपुर सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा
“बता दें कि सहारनपुर सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. यहां से कांग्रेस ने इमरान मसूद पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इमरान मसूद पहले भी यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.