Breaking News : Maharashtra के जलगांव में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 15 लोग बुरी तरह से घायल
Breaking desk | BTV Bharat
महाराष्ट्र के जलगांव से आग लगने की घटना सामने आई है। दरअसल इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग जलगांव के केमिकल फैक्ट्री में लगी है। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग के इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि आग लगने की वजह से बहुत धुंआ निकल रहा है।
जलगांव में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ है
अबतक मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के जलगांव में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ है, जिसमें कई मजदूर घायल हो गए. कुछ लोग अभी भी फंसे हुए हैं. केमिकल फैक्ट्री में पहले धमाका हुआ, इसके बाद पूरी फैक्ट्री में आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।