Viral Video: निरीक्षण में मंत्री का चढ़ा पारा, बोले-16वें मिनट में तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेज दूंगा
Viral Desk | BTV Bharat
यूपी के हरदोई जिले में निरीक्षण करने पहुंचे योगी सरकार के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के तेवर साफ दिखाई दिए। निरीक्षण के दौरान किसानों की शिकायतों को सुनने के बाद उनके तेवर मानो सातवें आसमान पर चढ़ गया। कार में बैठे-बैठे मंत्री ने विभागीय अफसरों को फोन पर ही सुना दिया। मंत्री का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
15 मिनट में निलंबन पत्र व्हाट्सएप पर आ जाएगा
कार में बैठे मंत्री फोन पर पूछ रहे हैं कि 15 मिनट में निलंबन पत्र व्हाट्सएप पर आ जाएगा या मै तुम्हारा निलंबन पत्र भेज दूं। यहां से 15 किमी ज्यादा से ज्यादा जा पाऊं उससे पहले निलंबन पत्र आ जाना चाहिए। नहीं तो 16वें मिनट में तुम्हारा निलंबन पत्र मैं भेज दूंगा। तुम्हारा पर्यवेक्षण शिथिल है। तुम्हारा व्यक्ति यहां ड्यूटी पर क्यों उपस्थित नहीं है। तुम्हारा बैडइंट्री व उसका सस्पेंशन एक साथ होगा। इस बीच किसानों की तरफ इशारा करते हुए अफसरों से पूछ रहे हैं कि सुन रहे हो किसान क्या कह रहे हैं। कान खोल लिए। दिमाग खराब हो गया है तुम्हारा। मैं लंगड़ा आदमी पैर टूटा है फिर भी दौड़ रहा हूं। तुम लोग लापरवाही कर रहे हो। वो कह रहा है कि पहले पैसा जमा करिए तभी कोल्डस्टोरेज में आलू लूंगा।