Delhi: जाफराबाद में दिनदहाड़े युवक की गला रेतकर हत्या, लमशबीन बने रहे लोग, नहीं की बचाने की कोशिश
Crime Desk | BTV Bharat
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बीती रात दिनदहाड़े एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हमलावर बीच सड़क पर युवक पर चाकू से हमला करता रहा और भीड़ तमाशबीन रही। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतक की शिनाख्त 26 साल के शाहबाज के रूप में हुई है। खबर मिलते ही जिले के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्राइम टीम और एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया।
शाहबाज के खिलाफ वर्ष 2019 में शराब तस्करी का एक मामला दर्ज था
टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि शाहबाज के खिलाफ वर्ष 2019 में शराब तस्करी का एक मामला दर्ज था। आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को एक संदिग्ध दिखाई दिया है। पुलिस के मुताबिक शाहबाज परिवार के साथ गली नंबर-2, खड्ढ़े वाली मस्जिद, जाफराबाद में रहता था। शाहबाज ई-रिक्शा चलाता था। कल वो ससुराल आया था। शाम के समय वह ससुराल से निकला तो गुरुद्वारे वाले रोड पर अज्ञात बदमाशों ने शाहबाज को घेर लिया। इस बीच बीच सड़क उसका गला रेता गया।।