spot_img
32.9 C
New Delhi
Tuesday, May 21, 2024

कोरोना के बीच अमित शाह ने घर-घर जाकर की मतदान करने की अपील

नई दिल्ली। चुनाव को लेकर अमित शाह बहुत ही जोश में क्योंकि कोरोना और तेज बारिश का उन पर कोई असर नही है। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां शामली के कैराना पहुंचे।अमित शाह लोगों से घर-घर जाकर आने वाली दस फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। कुछ देर बाद ही साधु स्वीट्स पर पहुँचे अमित शाह। इस दौरान यहां पर जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। साधु स्वीट्स परिवार से मुलाकात कर रहे है अमित शाह।

Global leader Rating: ‘मोस्ट पॉपुलर’ नेताओं की सूची में PM Modi टॉप पर, देखें पूरी लिस्ट

पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2014 के बाद में पहली बार कैराना आया हूं। कोविड के कारण घर-घर जाकर संपर्क किया। सीएम योगी ने विकास की गति को तेज किया है। पूरे देश में विकास की लहर दिखाई देती है। हर गरीब को सुविधाएं दी जा रही हैं। यही कैराना है जहां पलायन होता था लेकिन अब पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए हैं। पलायन पीड़ित परिवार ने कहा कि अब हमें कोई डर नहीं हैं, हम शांति के साथ व्‍यापार कर रहे हैं।

नगालैंड फायरिंग पर संसद में अमित शाह का बयान, गलत पहचान की वजह से चली गोली  - nagaland firing amit shah home minister staement in lok sabha rajya sabha  ntc - AajTak

इसके बाद अमित शाह ने कहा कि अब कैराना में आकर शांति मिलती है। उन्‍होंने कहा कि 2014 में नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र सरकार बनने व 2017 में प्रदेश में योगी के नेतृत्‍व में सरकार बनने पर समग्र विकास हुआ है। एयरपोर्ट, एक्‍सप्रेस वे, मेडिकल कालेज समेत तमाम योजनाएं उत्‍तर प्रदेश व देश में प्रभावी ढंग से लागू हुईं। विकास के साथ ही प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था बेहतर हुई है।

आज मैं कैराना में पलायन पीडि़त मित्‍तल परिवार के साथ बैठा, परिवार के 11 लोग मौजूद रहे। यह सभी पहले पलायन कर गए थे और अब यहां दोबारा आकर सुरक्षित माहौल में अपना व्‍यापार कर रहे हैं। कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा 300 पार जाएगी।

jagran

मौसम में खराबी के कारण वह आधा घंटा विलंब से तीन बजे आए हैं। यहां टीचर्स कालोनी में जनसंपर्क करने के बाद पलायन पीडि़त साधु यादव के घर जाएंगे। वहीं दूसरी भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा बिजनौर पहुंचे हैं। मौसम की खराबी के कारण नड्डा करीब दो घंटे देरी से यहां पर आए हैं। कुछ देर बाद पदाधिकारियों और प्रत्‍याशियों की बैठक लेंगे।

इंडिया गेट से Amar Jawan Jyoti हटाने का Rahul Gandhi ने किया विरोध,भारत सरकार ने दिया जवाब

शामली जिले का यह बड़ा कस्बा पिछली राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान रंगदारों, गुंडों और बदमाशों के लिए स्वर्ग बन गया था। इनकी दहशत से लोग यहां से पलायन कर रहे थे। तब भाजपा नेता बाबू हुकुम सिंह ने पलायन मुद्दे को जोर शोर से उठाया था। सन 2017 में योगी की भाजपा सरकार बनने पर यहां कानून का राज स्थापित हुआ और पलायन कर गए लोग धीरे धीरे लौटने लगे। भाजपा पलायन के मुद्दे पर हमेशा सपा को घेरती रही है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए आज शनिवार से भाजपा के दिग्‍गज नेताओं का वेस्‍ट यूपी में दौरा कर रहेे हैैं । इस दौरान पार्टी प्रत्‍याशियों और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस क्षेत्र में पहले चरण का नामांकन पूरा होते ही भाजपा पश्चिम में पूरी ताकत झोंक दी है। गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को शाम पांच बजे मेरठ में बैठक लेंगे।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on May 21, 2024 9:15 AM
533,570
Total deaths
Updated on May 21, 2024 9:15 AM
44,501,823
Total active cases
Updated on May 21, 2024 9:15 AM
0
Total recovered
Updated on May 21, 2024 9:15 AM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles