Amritpal Singh का खूंखार प्लान, AKF नाम से बना रहा था फौज, बुलेटप्रूफ जैकेट और राइफलें बरामद
Breaking | BTV Bharat
अमृतपाल सिंह पंजाब में ‘आनंदपुर खालसा फौज’ के नाम से एक प्राइवेट आर्मी बनाने की तैयारी में था। वारिस पंजाब दे नाम के संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह के ठिकानों से बुलेटप्रूफ जैकेट्स और राइफलें बरामद होने के बाद पुलिस ने यह बात कही है।
अमृतपाल सिंह के घर के बाहर लगे दरवाजे में ‘AKF’लिखा पाया गया
यही नहीं अमृतपाल सिंह के घर के बाहर लगे दरवाजे में ‘AKF’लिखा पाया गया, जिसका अर्थ आनंदपुर खालेसा फौज से लगाया जा रहा है। फिलहाल पंजाब पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है। मीडिया से बात करते हुए पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि 114 लोगों को शांति और सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में अरेस्ट किया गया है।