Ramadan के मुद्दे पर मंत्री अशोक चौधरी ने मुसलमानों को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- भारत में 90 प्रतिशत मुस्लिम कन्वर्टेड
Viral desk | BTV bharat
नालंदा: जिले के बिहारशरीफ गगन दीवान मोहल्ले में जेडीयू ने भीम चौपाल का आयोजन किया था. इस आयोजन में जेडीयू के कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे हुए थे. वहीं, इस दौरान भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने एक विवादित बयान दे दिया.
भारत में 90 प्रतिशत मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान हैं
रमजान के मौके पर सरकार द्वारा मुस्लिम कर्मियों को दी गई छूट को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत में 90 प्रतिशत मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान हैं. कोई मुसलमान लंदन और अमेरिका से नहीं आए हैं. ये सब दलित हैं, जो ब्राह्मणवादी व्यवस्था के तहत छुआछूत में फंस गए, तब कुछ लोग मुसलमान और कुछ बुद्धिस्ट बन गए. अशोक चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिन्दू-मुस्लिम करती रहती है. कुछ भी करिए तो बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम ही करेगी. पहले मुसलमान और बुद्धिस्ट में छुआछूत नहीं था. कोई मुसलमान अफगान से नहीं आए हैं. भारत में 90 प्रतिशत मुसलमान कन्वर्टेड मुसलमान हैं.