Bharat Jodo Yatra: होती रही बारिश, भीगते रहे Rahul Gandhi, हजारों की भीड़ में बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता
Political Desk | BTV Bharat
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं. यात्रा के 25 वें दिन की यात्रा की समाप्ती के दौरान सामने खड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. तभी वहां पर बारिश होने लगी बावजूद इसके वो जनसभा को संबोधित करते रहे.
बारिश में भीगते हुए ही उन्होंने अपना संबोधन पूरा किया
बारिश में भीगते हुए ही उन्होंने अपना संबोधन पूरा किया और इस दौरान उन्होंने सामने खड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को एकजुट करने से हमें कोई नहीं रोक सकता है. हमें भारत की आवाज़ उठाने से कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी. हमको भारत जोड़ो यात्रा से कोई भी नहीं रोक सकता है.