नई दिल्ली| एक ओर जहां भारत ने कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) में महारत हासिल किया है| वहीं, दूसरी ओर भारत में कोरोना के मामले (Corona Cases in India) थम नहीं रहे है| सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 11,466 नए मामले सामने आए है| जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,88,579 हो गई| वहीं, सक्रिय मरीजों (Active Cases) की संख्या 1,39,683 हो गई है| बता दें कि भारत में 264 दिनों बाद कोरोना वायरस (Corona Virus) के सबसे कम मामले सामने आए हैं|
Corona Virus Update: देश में कोरोना संक्रमण के 12,729 नए मामले
24 घंटों में कोरोना से 460 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण से 460 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं| जिसके बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,61,849 हो गई| हालांकि, केरल अब भी कोरोना पेरशानी का सबब बना हुआ है| सिर्फ केरल से 6 हजार 409 मामले सामने आए हैं। जो चिंता का विषय बना हुआ है| वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य में 47 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई हैं।
52 लाख 69 हजार 137 लोगों को कोविड वैक्सीन
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,37,87,047 लोग कोविड से स्वस्थ हो चुके हैं| वहीं, देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की जांच और वैक्सीन अभियान भी पूरी क्षमता के साथ जारी है। अब तक कुल 61, 85, 02,659 सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 12,78,728 सैंपल की जांच की गई। वहीं, बीते 24 घंटों में 52 लाख 69 हजार 137 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं।