नई दिल्ली: पांच दिवसीय दौरे पर Italy गए PM Narendra Modi आज रोम स्थित ‘रोमा कन्वेंशन सेंटर’ पहुंचे हैं। जहां पर दुनिया के तमाम देश ‘G-20’ शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। ‘रोमा कन्वेंशन सेंटर’ में ‘पारिवारिक फोटो’ के लिए PM Modi और अन्य देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया। ‘इटली’ के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी खुद ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को रिसीव करने पहुंचे थे। पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने यूरोपियन परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल व यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य देशों के नेता ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य सत्र में शामिल हुए।
PM Modi ने ‘पोप फ्रांसिस’ से ‘वेटिकन सिटी’ में की मुलाकात
Foreign ministry की ओर से जारी बयान में कहा गया कि ‘पोप फ्रांसिस’ ने महामारी के दौरान जरूरतमंद देशों को ‘India’ की सहायता की सराहना की। इसके अलावा अन्य देशों के नेताओं ने कोरोना महामारी और दुनिया भर के लोगों के लिए इसके परिणामों पर बात की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौती पर भी गहराई से चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूरोपीय आयोग व परिषद के अध्यक्षों व इटली के प्रधानमंत्री के साथ बैठक की थी। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, अफगानिस्तान व अन्य क्षेत्रीय व वैश्विक हितों पर चर्चा हुई।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।
यह आठवां जी20 शिखर सम्मेलन है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस बार होने वाली बैठक की थीम जनता, पृथ्वी व समृद्धि है। यह विषय संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के एजेंडा 2030 पर आधारित है। पिछले साल जी20 शिखर बैठक कोविड महामारी के कारण वर्चुअल हुई थी। उसकी मेजबानी सऊदी अरब ने की थी। इससे पहले जून 2019 में जापान के ओसाका में हुई जी-20 बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर भाग लिया था।