spot_img
40.1 C
New Delhi
Tuesday, June 11, 2024

IND v SL-2nd ODI: सीरीज कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। भारत के युवा खिलाड़ी फिर से अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को पहले एकदिवसीय मैच में सात विकेट से हरा दिया है। अब टीम इंडिया की नजर श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को होने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करने की होगी।

पहले वनडे में भारत की तरफ से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और पृथ्वी सॉव (Prithvi Shaw) ओपनिंग करने के लिए आए। दोनों भारतीय टीम को तेजतराक शुरूआत दी। इसके बाद इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने आसानी से रन बटोरकर टीम को सात विकेट से एकतरफा जीत दिलायी। भारत टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए छोटे प्रारूप में आक्रामक अंदाज में खेलना चाहता है और सॉव, इशान और सूर्यकुमार इस मामले में टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे है।

भारत अपनी अंतिम एकादश में शायद ही बदलाव करेगा क्योंकि वह श्रृंखला जीतने के बाद तीसरे वनडे में अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगा। केवल मनीष पांडे का स्थान खतरे में लगता है जिन्होंने 40 गेंदों पर संघर्षपूर्ण 26 रन बनाये। सॉव ने अपने वापसी वाले मैच में कुछ जानदार स्ट्रोक लगाये लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके। दूसरे मैच में वह इसकी भरपायी करना चाहेंगे।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो लंबे समय बाद स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को एक साथ गेंदबाजी करते हुए देखा गया। उन्होंने फिर से साबित किया कि जोड़ी के तौर पर वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं। स्पिनरों ने अधिकतर ओवर किये और लेकिन तब भी आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पांच ओवर करके उम्मीदें जगायी। सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार प्रभाव नहीं छोड़ सके। अगले मैच में वह भी इसकी भरपायी करने की कोशिश करेंगे।

England vs India: टेस्ट सीरीज पर खतरा, टीम इंडिया के एक और सदस्य को हुआ कोरोना

श्रीलंका को करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

श्रीलंका को यदि मैच जीतना है तो उसके खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इस अनुभवहीन टीम ने दिखाया कि उसके पास चुनौती पेश करने के लिये प्रतिभा है लेकिन अभी उन्हें जीतना सीखना होगा। अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये। उन्हें भारत को चुनौती देने के लिये बड़ी पारियां खेलनी होंगी। गेंदबाजों को भी अतिरिक्त प्रयास करने होंगे तभी वे भारत की मजबूत बल्लेबाजी पर दबाव बना सकते हैं।

Yashpal Sharma Death: विश्व कप से लेकर पहले डेब्यू मैच तक, ऐसा था यशपाल का करियर

टीमें

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी सॉव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरु उदाना।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा।

Priya Tomar
Priya Tomar
I am Priya Tomar working as Sub Editor. I have more than 2 years of experience in Content Writing, Reporting, Editing and Photography .

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

INDIA COVID-19 Statistics

45,035,393
Confirmed Cases
Updated on June 11, 2024 10:40 PM
533,570
Total deaths
Updated on June 11, 2024 10:40 PM
44,501,823
Total active cases
Updated on June 11, 2024 10:40 PM
0
Total recovered
Updated on June 11, 2024 10:40 PM
- Advertisement -spot_img

Latest Articles