नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 87 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं।
That will be Stumps on Day 1 of the 4th Test.
Australia 274/5
Scorecard – https://t.co/gs3dZfTNNo #AUSvIND pic.twitter.com/lhceSJ0nue
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक और झटका, बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर
Ind vs Aus 4th Test updates
ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर के रूप में 4 रन के मामूली स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। वॉर्नर 1 रन को सिराज ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया। वहीं 17 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका मार्कस हैरिस के रूप में लगा, जिन्हे सुंदर ने 5 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन की शानदा 108 के पारी के बदौलत शुरूआती झटके से उबरने में कामयाब रहा। हलांकि 108 रन के स्कोर पर टनटराजन इन्हें भी चलता किया।
स्टीव स्मिथ का शर्मा बो सुंदर 36, मैथ्यू वेड का ठाकुर बो नटराजन 45 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कैमरन ग्रीन 28 और कप्तान टिम पेन 38 रन बनाकर नबाद लौटे। भारत की ओर से टी नटराजन ने दो विकेट हासिल किए।
मौजूदा सीरीज में दोनों टीमों ने फिलहाल 1-1 से बराबरी कर रखी है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे की अगुवाई में मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी मात दी थी। इससे पहले एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।
IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारत की कामयाबी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच ड्रॉ
प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लयोन और जोश हेजलवुड।