Gujarat में हुई नोटों की बारिश, वलसाड में Singer Kirtidan Gadhvi पर लोगों ने बरसाए नोट
Viral Desk | BTV Bharat
गुजरात के वलसाड से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें गायक कीर्तिदान गढ़वी पर लोग नोट बरसाते हुए दिख रहे हैं। एक वीडियो एक कार्यक्रम की है, जब कीर्तिदान भजन गा रहे हैं। इस दौरान उन्हें सुनने आए लोगों ने 10, 20, 50,100 और 500 के नोटों की बारिश करनी शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कार्यक्रम वलसाड में बीती रात आयोजित हुई थी। गायक कीर्तिदान गढ़वी खूब चर्चा में रहते हैं। पिछले साल गुजरात के नवसारी के सुपा गांव में एक भजन गायन के कार्यक्रम में भी उनपर नोटों की खूब बारिश हुई थी। बाद में मालूम चला कि करीब 50 लाख से ज्यादा रुपये उनपर लोगों ने बरसाए थे।
करीब 50 लाख से ज्यादा रुपये उनपर लोगों ने बरसाए थे
कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा आंख के नए अस्पताल के उदघाटन पर कराया गया था। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के जरिये कार्यक्रम में मशहूर गुजराती लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया को भजन गाने के लिए आमंत्रित किया था। दोनों मशहूर कलाकारों ने कार्यक्रम में अपनी आवाज और भजन गायकी से लोगों को भाव विभोर कर दिया।
500 रूपये के नोटों की बारिश कर दी
कार्यक्रम में आये दर्शक इतने खुश हुए कि उन लोगों ने लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी और उर्वशी रादडिया पर भजन गायकी के दौरान 10, 20, 50,100 और 500 रूपये के नोटों की बारिश कर दी, नोटों की बारिश करने वालों में बच्चों और महिलाओं से लेकर, युवा और बुजुर्ग तक शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने 50 लाख से अधिक रुपयों की गायकों पर बारिश की।
ये भी पढ़े: Satish Kaushik : विकास मालू की पत्नी ने अपने ही पति पर लगाया सतीश कौशिक की हत्या का आरोप