नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने NCP नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) के ऊपर कई गंभीर आरोप (Allegation) लगाए हैं। फडणवीस ने आज प्रेसवार्ता (PC) आयोजित करते हुए कहा कि – NCP नेता नवाब मलिक का सीधा संबंध अंडरवर्ल्ड से है। राजधानी मुंबई में उनके और उनके रिश्तेदारों द्वारा खरीदी गईं पांच जमीनों में से चार का संबंध सीधे अंडरवर्ल्ड से है। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने सवाल किया कि – अगर एनसीपी नेता मलिक का संबंध अंडरवर्ल्ड (Under World) से नहीं है तो उन्होंने मुंबई में बम धमाके करने वालों से आखिर जमीन क्यों खरीदी ?
UP में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे Akhilesh Yadav
बीजेपी नेता ने कहा कि – मैं जो बताने वाला हूं वह न तो वो ‘सलीम जावेद’ की स्टोरी है न वो इंटरवल के बाद की फ़िल्म है। फडणवीस ने कहा कि – यह बहुत गंभीर और राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है। उन्होंने कहा कि – मैं दो कैरेक्टर के बारे में जानता हूं। एक है आतंकी ‘शहावली अली खान’, ये 1993 बम ब्लास्ट का गुनहगार है। अदालत ने खान को उम्रकैद की सजा सुना रखी है। दूसरा कैरेक्टर है ‘सलीम पटेल’, जो दाऊद के साथ तस्वीर में दिखता है। यह ‘हसीना पारकर’ का बॉडीगार्ड भी रह चूका हैं।
UP: नई हवा है जो BJP है वही सपा है – Congress
देवेंद्र फडणवीस ने सवाल किया कि – ‘सलीम पटेल’ के ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ वाली कुर्ला में तीन एकड़ जमीन ‘सॉलिडस’ नाम की कंपनी को बेची गई है, जो एनसीपी नेता ‘नवाब मलिक’ की कंपनी है। यह कंपनी ‘शहावली खान’ के माध्यम से खरीदी गई थी। फडणवीस ने कहा कि जब जमीन का सौदा 2003 में हुआ तब भी नवाब मलिक मंत्री थी। 2019 में मलिक ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।