नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Corona Virus) मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। देश में आज गुरुवार के मुकाबले 29,722 ज्यादा मामले सामने आए हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस के 3,17,532 मामले आए थे। ताजा मामलों को जोड़ने के बाद देश में एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 20 लाख के पार हो गई है।
Corona Virus: टूटा आठ महीने का रिकॉर्ड, एक ही दिन में आए कोरोना के 3.17 लाख मरीज
ओमिक्रॉन की संख्या अब 10 हजार के करीब
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस खतरनाक वायरस (Corona Virus) से अब तक 4,88,396 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। देश में इसकी संख्या अब 10 हजार के करीब पहुंच चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 2,51,777 मरीज ठीक
देश में बेशक लगातार दूसरे दिन कोरोना केस (Corona Virus) की संख्या 3 लाख को पार कर गई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 2,51,777 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में कल के मुकाबले 4.36 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 9,692 केस सामने आ चुके हैं।
किस राज्य में कितने मरीज
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 46,197 नए कोविड (Corona Virus) मामले सामने आए हैं, जिसमें ओमिक्रॉन के 125 मामले शामिल थे। यहां 37 मौतें और 52,025 रिकवरी दर्ज की गई हैं। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 2,58,569 हैं। महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले सामने आए, जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है।
इसके अलावा 5,708 नए मामले सिर्फ मुंबई में सामने आए थे। वहीं तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 28,561 नए कोविड मामले और 39 मौतें दर्ज की गईं। राजधानी दिल्ली में केकल 12306 कोरोना केस मिले थे और 46 लोगों ने जान गंवाई थी।
कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 160 के पार
कोरोना टीकाकरण (covid vaccine) की बात करें तो अब तक देश में 160 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 वैक्सीन लग चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए। गुरुवार तक कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में अभी तक 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 806 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।