नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) फिलहाल तो यूजर्स के निशाने पर आ गए है और सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है। जिसकी पीछे की वजह है उनकी वायरल हुई एक तस्वीर। दरअसल बात ऐसी है कि अजय देवगन देश के मशहूर सबरीमाला मंदिर पहुंचें, यहां उन्होंने पूजा अर्चना की। अजय देवगन की काले वत्र पहने तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए। इस दौरान ही कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौका दिया।
जानें क्यों साउथ सुपरस्टार Dhanush- Aishwarya ने तोड़ी 18 साल की शादी, और इस तरह से हो गए अलग
खबरों की मानें तो एक्टर ने पूरे 11 दिनों तक मंदिर के नियमों का पालन किया था। बॉलीवुड के एक्शन स्टार 11 दिन चटाई पर सोए, काले रंग के कपड़े पहने, वेज खाना खाया, और बिना चप्पल के नंगे पैर ही चले। अजय देवगन ने इन 11 दिनों में शराब और परफ्यूम से भी दूरी बनाए रखी, ताकि पूजा पाठ में कोई विघ्न ना पैदा हो। पर अब वो अपनी इसी धार्मिक यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।
अजय देवगन की त्याग और तपस्या की खबरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई, कि कैसे उन्होंने सबरीमाला में दर्शनों के लिए 11 दिनों तक कठीन साधाना की। पर अब जो तस्वीरें सामने आईं उन्हें देख फैंस भी चौंक गए। फूल और कांटे में एक साथ दो बाइक पर सवारी करके अपनी फिटनेस की झलक दिखाने वाले सुपरस्टार ने मंदिर का रास्ता पालकी पर चढ़ कर पूरा किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस kareena Kapoor khan ने कोविड जागरुकता के लिए उठाया ये कदम
केरला के एक लोकल न्यूज चैनल के द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। अजय देवगन का ये वीडियो देख फैंस शॉक्ड रह गए हैं और वो एक्टर को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। अजय देवगन को इस वीडियो के लिए ट्रोल करने वाले लोगों का कहना है कि फिल्मों में बड़े-बड़े एक्शन सीन्स परफॉर्म करने वाले अजय देवगन के अंदर इतनी ताकत भी नहीं है कि वो खुद अपने पैरों पर चलकर मंदिर दर्शन करने जाएं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।